Ankush Sachdeva Biography in Hindi अंकुश सचदेवा भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचट ओर मोज संस्थापक ओनर है इन दोनों ऐप्लकैशन को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया है तीनों दोस्तों का नाम है अंकुश सचदेवा ,फरीदा अहसान , ओर भानु प्रताप ये  तीनों आई आई टी कानपुर से ग्रेजुएट हैं |अंकुश दोनों से जूनियर थे 

                                 

Ankush Sachdeva Biography in Hindi, age, net worth, wife and More.......

Ankush Sachdeva Biography in Hindi  

अंकुश सचदेवा 

Ankush Sachdeva date of birth  -1992

Ankush Sachdeva born place  - ghaziabad

 Ankush Sachdeva education  - iit kanpur

position  - CEO & Co- Founder, ShareChat and Mohalla TECH

Profession -  Computer Programmer &Entrepreneur

 Ankush Sachdeva age - 27 

Ankush Sachdeva Hometown - N/A

Ankush Sachdeva net worth 2023 - 5 million dolor 

सह -संस्थापक ओर सीईओ शेयरचट अंकुश सचदेवा का कुल संपती की बात कैट तो 1,4000 करोड़ रुपए है |ओर इसने इसकी शुआत की थी 2015 मे 

Note शेयरचैट हर समय 18 करोड़ यूजर ऐक्टिव रहते है ओर मोज पर 16 करोड़ ऐक्टिव यूजर रहते है |

Ankush Sachdeva Family Details 

माँ सरकारी अस्पताल मे सिस्टर इंचार्ज का काम करती है ओर पिताजी एक बिजनस माँ है ओर कोई जानकारी नहीं मिली है अगर मिलती है तो इस वेब पेज पर उपडेट कर दिया जाएगा 

Ankush Sachdeva net worth in rupees

अंकुश का नेट वर्थ की बात करे तो भारतीय रुपए मे 14 करोड़ है |

Ankush Sachdeva Social media Account 

instagram Id - @ankush7867

Twitter ID - (@AnkushSach)

Facebook ID - Ankush Sachdeva
Contact number - N/A
Email ID - N/A


Bhanu Prapt Singh Biography in Hindi 

भानु प्राप्त सिंह 

उम्र 29 साल 

सह -संस्थापक ओर सीईओ शेयरचट

सम्पति  1,4000 करोड़ रुपए 

हुरून इंडिया रीच लिस्ट मे 2021 मे 810वाँ स्थान प्राप्त हुआ था | 

Ankush Sachdeva Award

IIT बॉम्बे के वार्षिक तकनीकी आयोजन  में एल्गोरिथम प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता में उन्होंने TechOlympics में पहला  स्थान प्राप्त किया था ।

उन्होंने बैटलसिटी में पहला स्थान प्राप्त किया, जहां उन्होंने आईआईटी कानपुर के वार्षिक तकनीकी आयोजन एक ऑनलाइन बॉट बनाम बॉट प्रतियोगिता के लिए ट्रॉन गेम के लिए एआई विकसित किया था ।

उन्होंने याहू हैकयू में 24 घंटे के भीतर एक एंड्रॉइड ऐप विकसित करने के लिए जूरी का च्वाइस अवार्ड जीता 2012 मे , ताकि उपयोगकर्ता के रिंगिंग मोड को उसकी स्थान वरीयताओं और एक्सेलेरोमीटर डेटा के आधार पर जोर से चुप कर दिया जा सके।

 दिसंबर 2012 में एसीएम आईसीपीसी एशिया रीजनल जीता।

अंकुश सचदेवा को 2018 में Forbes'30 Under 30 Asia में भी सूची मे नाम दर्ज किया गया|

Ankush Sachdeva Wife name 

दोस्तों आपको बता दे की इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल है की इसका शादी हुआ है | लेकिन अंकुश सचदेवा कावाइफ का नाम शेयर नहीं किया है 

Share chat net worth

Mohalla Tech शेयरचैट, Moj और Moj Lite+ (TakaTak) जैसे अनुप्रयोगों की मूल कंपनी है। इसने MX TakaTak का अधिग्रहण किया, जो फरवरी 2022 में सबसे बड़े घरेलू लघु वीडियो प्लेटफार्मों में से एक है। कंपनी का अभी के समय मे इसका नेट वर्थ $5 बिलियन है।

Moj App net worth in Rupees

सोशल नेटवर्क शेयरचैट और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मोज की  कंपनी Mohalla Tech ने अतिरिक्त 1197.79 करोड़ रुपए हैं।

Moj App Founder 

मोज एप का (founder) मालिक है Ankush Sachdeva

Ankush Sachdeva Success Story ShareChat and Moj

शेर चैट प्लेट फॉर्म के संस्थापक अंकुश सचदेवा भानु प्राप्त सिंग ओर फरीद एहसान इन तीनों दोस्तों ने मिलकर बनाया था ये तीनों कानपुर से आई आई टी से ग्रॅजुएट है अंकुश अपने दोनों दोस्तों से एक साल का जूनियर था इन तीनों की पहली मुलाकात याहू के इन्वेन्ट मे हुआ था | 

वहाँ तीनों अलग अलग टीमों मे थे ओर अपनी अपनी फील्ड मे जीत हशील किया था उसके बाद ये पढ़ाई के समय से ही अलग अलग ऐप्लकैशन बनाने लगे |एक डेटिंग एप बनाया था जो आज भी कानपुर आई आई टी मे सबसे लोकप्रिय माने जाते है फिर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के लिए डेटा एनालिसिस सोल्यूशन तैयार करने मे मदद की थी |

शेयर चैट से पहले 13 प्रोडक्ट बनाए लेकिन सब फैल हो गया इसका सिर्फ डेटिंग एप से कोई बिजनस नहीं बन सकता था |तब october 2015 मे हिन्दी, टेलगु, मलयालम ओर मराठी भाषा मे शेयरचैट लॉन्च किया ओर 2020 मे जैसे ही भारत मे तिक टॉक बैन हुआ ओर इसने मोज एप  लॉन्च किया | उसके बाद दोनों अप्पलीकटीओ ग्रोव किया ओर पीछे मुड़कर नहीं ओर आगे बढ़ते गया | 

Post a Comment