दोस्तों आज के इस पोस्ट मे बात करने वाले है Ritesh Agarwal (OYO Founder) biography in Hindi, Family, Net Worth, Age, Wife, Education, Car, success story के बारे मे कोन है उसके बारे मे पूरी जानकारी देने है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढे |


रितेश अग्रवाल का जन्म भारत के ओडिशा राज्य का एक छोटा स गाँव बिसम कटक नामक गाँव मे हुआ था ओर वह राजस्थान ,कोटा मे पाले बढ़े है | इसने अपना स्कूल की शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल, रायगड़ा से पूरा किया है |इन्होंने दिल्ली मे इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस एण्ड फाइनेंस मे भाग लिया लेकीन  इसने अपनी कंपनी शुरू करने के लिए बाहर हो गया | रितेश ने OYO Rums की खड़ी करने से पहले सिम कार्ड बेचता था 19 साल की उम्र मे OYO Rums कंपनी की शुरू की | 


रितेश अग्रवाल ने इंडिया की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYOकी शुरुआत की ओर आज OYO Romms 74 से ज्यादा देशों मे फेला है इन सब के पीछे जुनून ओर कड़ी महनेत ओर जज्बा के दम पर हुआ है यह दुनिया की टॉप होटल कंपनी मे से एक है |

                        

Ritesh Agrawal (OYO Founder and CEO) Biography in Hindi

Ritesh Agrwal Biography in Hindi। रितेश अग्रवाल जीवनी

नाम - रितेश अग्रवाल 

जन्म दिन - 16 नवंबर 1993 

जन्म स्थान -  बिसम कटक, ओडिशा 

उम्र - 28 

धर्म - हिन्दू 

होम्टाउन - कटक,ओडिशा 

प्रफेशन - Entreprenerur 

Ritesh Agrwal Physical Status । रितेश अग्रवाल फिजिकल स्टेटस

उचाई - 175 cm 

आखों का रंग - काला 

बालों का रंग - काला 

Ritesh Agrwal Education । रितेश अग्रवाल शिक्षा एंड योग्यता

स्कूल - सेक्रेड हार्ट स्कूल

कॉलेज - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस एण्ड फाइनैन्स, दिल्ली 

योग्यता - कॉलेज ड्रओपॉउट 

राष्ट्रीयता - भारतीय 

Ritesh Agrwal Family Details in Hindi । रितेश अग्रवाल परिवारिक परिचय इन हिंदी

पिता का नाम - ज्ञात नहीं 

माँ का नाम - ज्ञात नहीं 

पत्नी का नाम - ज्ञात नहीं 

भाई का नाम - ज्ञात नहीं 

बहन का नाम- ज्ञात नहीं 

गर्लफ्रेंड का नाम - ज्ञात नहीं 

Ritesh Agarwal Net Worth 2022 । रितेश अग्रवाल कुल संपत्ति 2022

जुलाई 2019 मे , यह बताया की रितेश अग्रवाल ने अपने हिस्सेदारी को 3 गुना करते हुए कंपनी मे 2 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदा है हुरून रिच लिस्ट के अनुसार 2020 मे उनकी ( Ritesh Agarwal Net Worth ) कुल संपाती लगभग $1.1 बिलियन अनुमान लगाया जा रहा है ओर भतीय रुपए मे बात करे तो 7253 करोड़ आकी जाती है | 

OYO Ritesh Agarwal । Ritesh Agarwal kaun hai

रितेश अग्रवाल एक भारतीय अरबपति उदमी हैं जो OYO रूम्स के संस्थापक ओर सीईओ है 

Ritesh Agrwal Age । रितेश अग्रवाल का उम्र

रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवंबर 1993 को ऑडिश मे हुआ था उसके अनुसार रितेश का उम्र 29 वर्ष हो गया है इसने oyo रूम्स  कंपनी का शुरू आत 19 वर्ष की उम्र मे कर दिया था |

Ritesh Agrwal Wife । रितेश अग्रवाल का पत्नी का नाम

रितेश अग्रवाल की पत्नी की बात करे तो इसने अभी तक शादी नहीं की है ओर ना ही इसके बारे कोई उपडेट मिली है अगर जैसे मिलता है तो इस वेबपेज पर उपडेट कर दिया जाएगा |

Ritesh Agrwal Education । रितेश अग्रवाल एजुकेशन क्वालिफिकेशन

रितेश अग्रवाल की शिक्षा की बात करे तो इसने अपनी स्कूल की शिक्षा  Sacred Heart School से पूरा किया है ओर कॉलेज की शिक्षा Indian School Of Business and Finance, दिल्ली से की है लेकिन इसने बीच मे ही कॉलेज छोड़ दिया ओर oyo की शुरूआत की |

स्कूल - सेक्रेड हार्ट स्कूल

कॉलेज - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस एण्ड फाइनैन्स, दिल्ली 

योग्यता - कॉलेज ड्रओपॉउट 

Ritesh Agrwal House । रितेश अग्रवाल का घर

 रितेश अग्रवाल का जन्म भारत के ओडिशा राज्य का एक छोटा स गाँव बिसम कटक नामक गाँव मे हुआ था ओर वह राजस्थान ,कोटा मे पाले बढ़े है 

Ritesh Agrwal Award । रितेश अग्रवाल का अवार्ड

2013 थिएल फ़ेलोशिप के 20 अंडर 20 के लिए चयनित हुआ था |

2013 मे टाटा फर्स्ट टॉप के शीर्ष मे 50 उदमियों मे से एक नाम था वो था रितेश अग्रवाल का |

2016 मे कंज्यूमर टेक में फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 में शामिल हुआ था |

Ritesh Agrawal car collection । रितेश अग्रवाल कार कलेक्शन

Mercedes Benz S 350D     1.4 crore

Audi A4                             45 lakh 

Range Rover Sports         1 Crore

Mercedes BEnz E200     64 lakh 

Toyota Fortuner             36 lakh 

Ritesh Agarwal success story and career । रितेश अग्रवाल करियर और लाइफ स्टाइल

होटलों मे सुख सुविधा तथा मंहगा होने की वजह से रितेश अग्रवाल ने साल 2012 मे अपना पहला स्टार्ट उप  ORavel Slays की शुरुआत की थी ओर इसका उदेश यह था की काम से काम दामों पर कमरे उपलब्ध कराना | इसको इस क्षेत्र मे पहले से ही नॉलेज होना बहुत काम आया ओर उन्होंने अपने स्टार्ट उप के लिए की जगह से फाइन्डिंग भी मिलनेगी | रितेश अग्रवाल का यह स्टार्ट उप का म डम पर कमरे उपलब्ध तो करा रहा था,

लेकिन उनकी सुख सुविधा पर ध्यान नहीं दे रहे थे जिसके चलते इसकी कंपनी  बंद होने की कागार पर था लेकिन रितेश ने इसी को ध्यान मे रखते हुवे अपने स्टार्ट उप को आबकी बार काम दाम पर होटल अरेंज कराना तथा सुख सुविधा के साथ  ORavel Slaysके बदल के दूसरा नाम रखा जिसका नाम आज फेमस है OYO Room ओर दुबारा शुरू किया |

उसके बाद लोगों को कम दामों पर अच्छे कमरे के साथ सुख सुविधा उपलब्ध कराने लगे ओर इसी वजह से रितेश अग्रवाल को जल्द ही अपनी स्टार्ट उप मे सफलता मिली| ओर इसी के साथ रितेश अग्रवाल ने OYO की शुरुआत कर भारत के सबसे काम उम्र के  Entreprenerur ओर बिलेनियर बैन गया |

Post a Comment