दोस्तों आज का बिजनस आइडियास उन सभी नाव युवक साथियों के लिए है जो नए जमाने के साथ नए बिजनस शुरू करना चाहते है | जिन बिजनस डिमांड वर्तमान मे है ही भविष्य मे ओर अधिक होने वाले है| दोस्तों नए ओर उनीक बिजनस शुरू करने मे जितना रिस्क है उतना भी फायदा भी है जबकि पुराने बिजनस मे जैसे किराना दुकान , फेनसी स्टोर को कोई भी शुरू कर सकता है इसमे तो आमदनी किया सकता है लेकिन अधिक आमदनी ओर बड़ा ब्रांड नहीं बना जा सकता है |  


अगर आप एस बूसिनेस की खोज की तलाश मे है जिसमे भविष्य का बिजनस हो मोती कमाई किया जा सके ओर बड़ा ब्रांड बना जा सके | तो यह पोस्ट आपके लिए है दोस्तों इस पोस्ट मे हम आपको 10  बेस्ट बिजनस भविष्य के लिए बताने वाला हूँ जिसको आप अपने क्षेत्र मे शुरू करके बहुत अच्छा खास कमाई कर सकते हैं।

10 Best Future Business Ideas





1. ई कॉमर्स और ड्रॉप शिपिंग 


दोस्तों भारत ई- कॉमर्स के नजरिए से बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है जिससे नाव युवक को बहुत से लाभदायक बिजनस की दुवार खोल दिए है | चाहे कोई नोकरी मे हो , सेलिंग मे हो या फिर जहा भी हो ई कॉमर्स सेकटेर बिजनस शुरू करना इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता है | 

यदि आपके पास अनलाइन बिजनस करने के लिए कोई उनीक आइडियास है तो बिजनस शुरू करिए ओर अधिक से अधिक आमदनी करिए |
ई कॉमर्स बिजनस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है क्युकी मरकीटिंग की क्षेत्र बहुत बड़ा है 


2 . नॉन वॉवन बैग बिजनस 


दोस्तों भारत मे 1 जुलाई से एक बार प्रोयग की जाने वाली प्लास्टिक बैग को बेन कर दिया गया है अर्थत प्लास्टिक बैग बेन होने से अन्य चीजों से बनने वाली बैग का डिमांड मार्केट मे बहुत ज्यादा मात्रा मे बड़ रही है | ओर अब भारत मे प्लास्टिक बैग सायद ही वापस आ पायेगें | अब प्लास्टिक बैग बेन होने के चलते जुट, कपड़े पेपर से बनने वाली केरी बैग की डिमांड बहुत अधिक बड़ जाएगी |

नॉन वॉवन बैग की  बिजनस को शुरू करने लिए आपको तीन प्रकार की मशीनों की जरूरत होगी | जिसमे पहला फेब्रिक कुटिग  मशीन ,दूसरा सेलिंग मशीन ओर तीसरा हीदरोलीक पंछिनग मशीन यदि अप इस बिजनस को अपने क्षेत्र मे सबसे पहले शुरू करते है  तो अप लाखों की कमाई जरूर करेगें |


3. 3d स्टैचू का बिजनस  


दोस्तों इस आधुनिक युग मे लोगों ने अपने परिवार की 3d स्टैचू बनवाना शुरू कर दिए है लोग अपने परिवार की 3d स्टैचू बनवाँ कर अपने रूम मे सजा कर रखते है ऐसे मे रूम बहुत ही सुंदर दिखता है क्युकी इसमे पूरे परिवार की छोटी छोटी मूर्तिया बना कर एक साथ सजा कर रख दिया जाता है | एक अपरिवर 3d स्टैचू साथ होने का एहसास होने का दिलाता है | जिसके चलते लोग एक दूसरे को 3d स्टैचू देना काफी पसंद करते है |

वर्तमान 3d स्टैचू बनाने वाला मशीन का डिमांड काफी अधिक बड़ रहा है मार्केट मे इस माक्षिक की कीमत 50 हजार से लेकर 2 लाख तक है आप इस मशीन को खरीद कर अपने कंप्युटर या लैपटॉप से कॉनेक्ट करके किसी का भी 3d स्टैचू बना सकते है इसका बिजनस को आप फेस्बूक इनस्तग्राम पर प्रोमोट करके बडा सकते है ओर इससे अच्छा खास कमाई कर सकते है |

4. कोन्टेट  मार्केटिंग 


कोन्टेट  मार्केटिंग  नाव युवक साथियों के लिए बहुत ही लाभड़ायाक साबित हो सकता है | कोन्टेट  मार्केटिंग के जरिए लोगों को आकर्षित किया जा सकता है उसे लंबे समय तक रोक के रखा जा सकता है कोई भी कोन्टेट  किसी भी प्रोडक्ट का वेलयु बदता है | 
वर्तमान बिजनसमेन  अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए कोन्टेट  मार्केटिंग  का सहारा लेता है इस बिजनस को शुरू करके कमाई कर सकते है |

5. जंक रिमुवल  बिजनस 

जंक रिमुवल  बिजनस इस नए जमाने का एक संदर बिजनस है जो एक सर्विस सेक्टर का बिजनस है वर्तमान मे लोगों के पास समय नहीं की वे अपने घरों का साफ सफाई कर सके , घर रखे कबाड़ को हटा सके |जंक रिमुवल  बिजनस का मतलब लोगों के घरों का कचरा को बाहर निकालना | पहले लोग दीपावली खुद से कचड़ा को हटवाते थे |

वर्तमान यह काम साल मे 4 से 5 बार किया जाता है आप इस बिजनस को शूरु करने केलिए कुछ कमरचारी रख ले ओर उहने एक उनफॉर्म दे दे कंपनी को शुरू होने के बाद लोगों को जानकड़ी दे की आप उनका घर का कचरा , कबाड़ का सफाई सकते है पहले एक दो काम मिलेगें जैसे जैसे आपकी काम दिखाई देगी | वेसे वेसे आपको काम भी मिलता जाएगा |

6. सोलर पावर का बिजनस 


दोस्तों आने वाले भविष्य मे वेकल्पिक ऊर्जा का स्रोत आपनए जाने वाली सोलर ऊर्जा निर्भरता काफी तेजी बदने वाली है | भारत मे 2022 के अंत तक 20 हजार मेगा वाट से 1 लाख मेगा वाट तक सोलर ऊर्जा उत्पन्न करने का लक्ष्य है 
ऐसे मे आप समझ सकते की भविष्य मे सोलर ऊर्जा का बिजनस काफी तेजी बदने वाला है अगर आप इस बिजनस को अभी से शुरू करते है तो आने वाली समय अच्छी खासी कमाई कर सकते है 

7. पेपर कप का बिजनस 


 दोस्तों हमारे देश मे प्लास्टिक कप बैग पर बेन लग चुका है जिसके चलते पेपर कप डिमांड अचानक बाद गया है  ऐसे आप पेपर कप का बिजनस अभी शुरू करते है तो अप भविष्य मे बहुत अधिक लाभ कमा सकते है पेपर कप एस प्रोडक्ट है जिसका प्रयोग सभी जगहों पर किया जाता है यह किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करता है 

ऐसे मे आप इस बिजनस को शुरू कर सकते है इस बिजनस को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख रुपए की जरूरत पद सकती है 

Post a Comment