हैलो दोस्तों कैसे हो, आज के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं भारत के महान मोटिवेशनल स्पीकर dr Vivek bindra के बारे में जो एक भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बिजनेस मोटीवेटिनल स्पीकर हैं अगर आप Vivek bindra के फैंस है तो आपको पता ही होगा कि वे किसी भी बिजनेस के केस स्टडी को इतना अच्छा तरीके समझाते हैं कि जब तक उसका पुरा वीडियो ख़त्म नहीं होता तब तक कही जाने का मन नहीं करेगा।
Vivek bindra Biography in Hindi and wiki
असली नाम - डॉ. विवेक बिंद्रा
जन्म - 5 अप्रेल 1982
जन्म स्थान - नई दिल्ली
निक नाम - बिंदा सर
उम्र - 39 साल
पैशा - YouTuber, Business Coach &
Motivational Speaker
शौक - पढ़ना, घूमना
स्कूल - ज्ञात नहीं
कॉलेज - XAVIER COLLEGE नई दिल्ली,
AMITY Business College, UP
शिक्षा - BBA & MBA
पिता - ज्ञात नहीं
माता - ज्ञात नहीं
वैवाहिक - वैवाहित
धर्म - हिन्दू
नागरिकता - भारतीय
वर्तमान लोकेशन - नई दिल्ली
Twitter - @DrVivekBindra 192k followers
Instagram - vivek_bindra 3M Followers
YouTube - Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker 19.6M Subscribes
FaceBook Dr. - Vivek bindra 10M Followers
Vivek bindra career
आप यूट्यूब पर बिज़नेस से जुड़ी वीडियो देखते हैं तो एक ना एक बार विवेक बिंद्रा का वीडियो जरुर देखा होगा। इसने अपने यूट्यूब चैनल पर बिज़नेस के नए नए तरीके बताते हैं जिसके कारण इसके यूट्यूब चैनल बहुत तेजी से ग्रो किया है।
वैसे तो विवेक बिंद्रा की परिचय देने की जरुरत नहीं है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ विवेक बिंद्रा को को जानते हैं उसके बारे में नही जानते हैं जो लोग नहीं जानते हैं वे इस पोस्ट को पुरा ध्यान से पढ़े और विवेक बिंद्रा के बारे में विस्तार से जाने।
Vivek bindra को भारत में हर बडी कंपनी को अपना ट्रेनिंग दे चूका है और वहा के सभी लोगो को मोटीवेट कर दिया है अभी ये भारत के बड़े कंपनी के साथ काम कर रहे हैं और उन कंपनी को ट्रेनिंग दे कर बिजनेस के बारे में नए नए तरीके बताते हैं।
इसको बहुत सारे अवार्ड भी मिल चुका है। अगर आपको अपनी बिजनेस को ग्रो करना है तो एक बार आप इसके वीडियो देख लो और ट्रेनिंग भी ले लो उसके बाद आपके बिजनेस 0 से हीरो तक खुद ही ले जाओगे।
Vivek bindra Kaun hai
आपको बता दें कि विवेक बिंद्रा एक सफल मोटिवेशन स्पीकर और बिजनेस ट्रैनर है और इसके साथ एक फैमस youtuber भी है । अगर आपको किसी भी बिजनेस को 0 से हिरो तक ले जाना हैं तो इसके सेमिनार और ट्रेनिग लो ,आप उस बिजनेस को खुद ग्रो कर सकते है इसके वीडियो देखने के बाद किसी का video देखने की जरुरत पड़ेगा।
Vivek bindra Family
Vivek bindra का जन्म 5 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था । इसके जन्म के ढ़ाई साल में इसके पिता इसको छोड़ के इस दुनिया से चले गए , उस समय इसके चाचा, चाची ने इसका पालन पोषण किया और वही अपनी पढ़ाई पूरी की , उसके बाद st. Xavier college dehli से BBA पास किया 2001 मे, मास्टर डिग्री के लिए बिज़नेस कोर्स को चुना, और 2005 में amity business college से MBA की डिग्री हासिल किया ।
Vivek bindra Awards
Vivek bindra को अभी तक 4अवार्ड से नवाजा जा चुका है जो इस प्रकार है।
बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर Maruti Suzuki India Ltd (2015)
बेस्ट सीईओ कोच इन इंडिया 2017
बेस्ट कॉरपोरेट ट्रेनर Maruti Suzuki
लीडरशिप अवार्ड। DLF Industries Association
Dr. Vivek bindra Net worth 2022
विवेक बिंद्रा की 2022 में अनुमानित नेट वर्थ 6.6 मिलीयन डॉलर हैं विवेक बिंद्रा ने प्रत्येक महीना लगभग 80 से 90 लाख रुपया की कमाई करते है। इसके पास लगभग 5000 ग्राहक हैं इसने एक नेटवर्किंग मार्केटिंग के लिए एक कंपनी खोला है जिसमे 500 से ज्यादा लोग जुड़े हैं ये सिर्फभारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे सीखते है की बिज़नस कैसे किया जाता हैं । Vivek bindra badaBusiness.com के सीईओ और फाउंडर है।
Dr. Vivek bindra YouTube channel
Vivek bindra ने अपने youtube channel ID 6December 2013 में बनाया था जिसका नाम Dr. Vivek bindra Motivational speaker रखा है जिस पर अभी सब्स्क्राइबर 19.6million हैं।
Read More: Satish ke Video (Satish Kuswaha) Biography in hindi
Post a Comment