Business ideas, बिजनेस प्लान हिंदी, busines ideas in Hindi, सफल बिजनेस आइडिया 2022, local business ideas 2022,Top 10 Bunisees ideas Bihar and Jharkhand, small business ideas in hindi

Top 10 Business ideas in Hindi bihar and jharkhand,small business ideas 2022,




दोस्तो आज के दुनिया में सबसे जरूरी है पैसा चाहे आप कैसे भी कमाओ पैसा तो कमाना ही है आज की दुनिया में पैसा हैं तो सब कुछ हैं नहीं तो कुछ नहीं है । दोस्तो भारत में आबादी इतनी बढ़ रही है कि आने वाले समय मे नौकरी लेना असंभव हो जायेगा । ओर अभी देखा जाए तो सरकारी नौकरी में इतना कंपीटीशन बड़ रहा है। की जहां 1000पद के लिए वेनकैंसी निकलता है वहां 1लाख लोगो ने आवेदन करता है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते है हमारे भारत में कितनी तेज़ी आबादी बड़ रही है ऐसे भारत सरकार को सभी लोग को नौकरी देना आसान नहीं है। अब बात आती है इंसान की , इंसान तो भूखा रह नहीं सकते है अपने पेट के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। ऐसे मे कुछ मजदूरी करने लगते हैं तो कुछ लोग बिजनेस करता है। 


दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आप लोग के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 15ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले जिसे आप कम पैसे में शुरु कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । तो बिना देर किए बिना शुरु करते हैं उन 15 बिजनस आइडिया के बारे में

 15 top business ideas local, City, town Top 10 Bunisees ideas Bihar and Jharkhand, small business ideas in hindi

1. Milk center

 

Milk center का मतलब होता है दूध की दुकान, गांव में अक्सर देखते होगें । की किसी का 1किलों दूध हुआ तो इधर उधर बेचने ले जाते हैं । अगर हम को एक बिजनस की तरह देखे तो बिजनस हो सकता है ।

Milk center खोलने के लिए किसी भी दूध कंपनी वाले से मिले, जैसे amul, megha । दूध डेयरी में आपको घर बैठें दूध लेना है दूध की गुन्वता चेक करने के लिए आपको कम्पनी एक मशीन देगा जिसमे दूध की गुणवत्ता रेट दोनो दिखाई देगा। आपके पास जितना दूध मिलेगा उतना फायदा होगा। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए एक पैसा भी नहीं लगेगा सिर्फ आपको दूध की कोई कम्पनी से कॉन्टकैट करना होगा।

2. चाय नसाते की दुकान


दोस्तो आज के जबाने में लोग काम के सिसीले सुबह नाश्ता बिना किए निकल जाते हैं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं की साथ में नाश्ता लेने भी भूल जाते हैं। ऐसे में रास्ते कोई अच्छे चाय नाश्ता की दुकान मिल जाएंगे तो नाश्ता कर ले। ऐसे में आपके क्षेत्र में चाय नाश्ता की दुकान नहीं हैं तो आप ये दुकान खोल सकते है।

इस बिजनेस को शुरु करने में आपको 10000 की पूंजी निवेश करना होगा। इस बिजनेस में आपको सुबह का 2घंटा और शाम का 3 घंटा में अच्छे खासे पैसे की कमाई कर सकते हैं।

3. मोबाईल रिपेयरिंग दुकान

जैसे कि सबको पता है आज के जमाने में एक एक घर में 3 से 4 मोबाईल रहते हैं ऐसे मे किसी का भी mobile खराब हो जाता है तो उसे बाजार जाना पड़ता है । आप मोबाईल फोन बनाने में इंट्रस्ट रखते हैं तो आप एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान खोल सकते है । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए एक कमरा की जरूरत पड़ेगी। 

इस बिजनेस में आपको ज्यादा से ज्यादा 10000 रुपए खर्च करते हैं तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

4. ऑनलाइन कोचिंग सेंटर

दोस्तों आज से एक साल पहले की बात करें तो पूरे देश में लॉकडॉउन लगा था जिसके कारण बच्चे स्कूल ना जा पाने की वजह से बहुत सारे बच्चों ने आनलाइन पढ़ाई जारी रखी थी अगर आप भी कोई भी विषय मे तेज़ हैं आपको लगता है कि मैं बच्चो शिक्षा दे सकते है तो youtube पर एक चेनल शुरू करो बच्चों को शिक्षा दो । 

ऐसे ही एक टीचर हैं खान सर पटना वाला, ये अभी आनलाइन पढ़ा के जितना कमा लेता है  उतना सायद ही कोई टीचर कमाता होगा। आपको पढ़ाने में मन लगता है तो youtube पर चेनल बनाओ बच्चों को पढ़ाओ और बहुत सारा पैसा कमाओ । 

5. ऑनलाइन सर्विस सेंटर

दोस्तो आपको बता दें कि आज के जमाने में कुछ भी कराना हो ना तो आपको सबसे पहले आपको ऑनलाइन कराना होगा चाहे वो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना हो या फिर मैडिकल चेकअप कराना हो, उसके लिए आपको ऑनलाइन कराना ही होगा। ऐसे में आप computer में इंटरस्ट रखते हैं।

कंप्यूटर की जनकारी हैं तो आप कोई ऑनलाइन सर्विस सेंटर से बात करके अपना एक खोल सकते हैं और लोगों की मदद करते हुए पैसा कमा सकते है ।

6. Youtube

एक एक घर में 4 से 5 मोबाइल हैं मोबाइल में कुछ चलाए या ना चलाए youtube तो सब कोई चलता है लेकिन आपको आपको पता है कि youtube से पैसा भी कमाया जा सकता है । इसके लिए आपको कोई एक अच्छे से टॉपिक चुनना होगा। और एक चेनल बनाओ और उसमें विडिओ बनाके अपलोड करो और पैसा कमाओ ।

इसके लिए आपको सिर्फ एक anroid फ़ोन की जरूरत पड़ेगी और आपकी मेहनत की ।

7. एल्क्ट्रोनिक दुकान

भारत सरकार ने पिछले तीन सालों से लगा हुआ है कि सभी के घरों में बिजली व्यवस्था करने में, पहले तो एल्क्ट्रोनिक की दुकान बाज़ार में दिखने को मिलता है किसी को बल्ब, तार या कोई भी एल्क्ट्रोनिक समान खरीदना हो तो बाज़ार जाना पड़ता हैं ।

 अगर आपके पास एल्क्ट्रोनिक से संबंधित थोड़ी बहुत भी जानकारी हैं तो आप ये बिजनेस को शुरु कर सकते है इसे शुरु करने में 10000 लगभग पैसा की जरूरत पड़ेगी ।

8. किताब, कमल, कॉपी की दुकान

दोस्तो ये तो बताने की जरूरत नहीं है की सभी के गांव में स्कूल, प्राइवेट स्कूल बच्चे पढ़ने जाते हैं । बच्चों को पढ़ने के लिए किताब, कॉपी, कलम, पेंसिल और भी चीजे की जरूरत होती है । लेकिन ये सब की दुकान बाज़ार मिलता है अब लोग बाजार जायेगें तब ना पढ़ाई का पुरा समान खरीद कर लायेगा। 

अगर ऐसे में गांव या सकूल के सामने किताब, कॉपी की दुकान खोल दिया जाए तो अच्छा खासा चल सकता है और पैसा भी कमा सकते है  । इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 10 से 20 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी ।

9. मुर्गी दुकान

दोस्तो आपको बता दें कि आज कल के जमाने में मुर्गा को घर में ले जाके खा नही सकते है अगर ले के चले जाएं तो बीबी की गाली दे के पेट भर देगा । ऐसे में लोग सोचते हैं कोई बाहर मे कोई मुर्गा दुकान मिल जाएं तो 2, 4पीस खा ले । या फिर कुछ लोगो ने पार्टी करने की सोचता है । 

ऐसे में मुर्गा को बाना के बेचे तो अच्छा खासा चल सकता हैं इसके लिए आप किसी भी मुर्गी पालन की सेंटर से मुर्गा ले सकते है । ये बिजनस को शुरु करने के लिए आपको 10000 लगभग पैसा की जरूरत पड़ेगी।

10. Fast food


ये बिजनस सभी बिजनस से अच्छा चलेगा क्योंकि हर कोई fast food को पसंद हैं कही मिले तो खा लेते हैं बाज़ार, हाट जाते होगें तो देखते होंगे की fast food की दुकान में कितना लोग रहते हैं । आप भी इस बिजनस को शुरु कर सकते है। Fast food में जो भी समान की जरूरत पड़ेगी वो बाजार में मिल जायेगा । 
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक ठेला, गैस सिलेंडर और चूल्हा और fast food के समान की जरूरत होगी जोकि बाजार में मिल जायेगा । इसमें अधिक से अधिक 10 से 15 हजार रुपए की खर्च आयेगी।










Post a Comment