New Business ideas In Hindi 2022, local business ideas 2022,


हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब, दोस्तों आज के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं की ऐसे बिजनस के बारे में जिसमे आप कम से कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है कुछ ऐसे बिजनस आइडियाज के बारे मे जिसका उपयोग करके एक अच्छा बिजनस शुरु करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।



जानते हैं कि बिजनेस करने के लिए क्या क्या गुण होनी चाहिए। जो इस प्रकार हैं ।
जूनून ।
निर्णय लेने की क्षमता। 
लक्ष्य निर्धारण करने की क्षमता ।
तनाव को नियंत्रित करने की क्षमता ।
सामाजिक समर्थन।
व्यवसाय प्रबंधन कोशल।
अपने समुदाय के प्रतिबद्धता ।
आर्थिक स्थिति ।
जोखिम उठाने की क्षमता होनी चाहिए।
रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए।  

अगर ऐ सब आपके अंदर हैं तो आप बिजनेस शुरु कर सकते हैं । 

                             
New Business ideas In Hindi 2022, local business ideas 2022



     

बिजनेस क्या हैं
बिजनेस हम उसे कह सकते है जिसे आपने कोई भी वस्तु को बनाया और बेचे और पैसे कमाए या फिर किसी के प्रोडक्ट को खरीदे बेचे और पैसे कमाए , इसे  बिजनेस कहते हैं  एक शब्दो में कहे तो कम इन्वेस्ट में ज्यादा मुनाफा कमाता है।

आज के जमाने में देखे तो बिजनस हो, सरकारी नौकरी या फिर कोई क्षेत्र हो सभी क्षेत्र कंपीटीशन इतना हैं कि जो भी बिजनेस के बारे में सोचते हैं तो वो पहले से मौजूद हैं । ऐसे में आपके लिए कुछ बिजनेस आइडियाज लेके आई है और इसके साथ कुछ नया सोच ले कर आए हैं । कोई भी बिजनेस को शुरु करने के लिए उसी में कुछ नया सोच कर करना पड़ेगा तब आपका बिजनेस चलने की चांस रहेगा।

इस पोस्ट ऐसे बिजनेस आइडियाज लेके आए हैं जो की पुरुष और महिलाएं भी बिजनेस को शुरु कर सकते है । एक नही दो नहीं बल्कि 20 बिजनेस आइडियाज लेके आए हैं जिसे आप कही भी खोल सकते हैं कैनफ्रॉम चलेगा। ओर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो । तो बिना देर किए शुरु करते हैं ।


1. किराना स्टोर या राशन की दुकान


सभी अपने ग्रहथी के जरूरी चीजों को किराने स्टोर या राशन दुकान से खरीदते हैं। किराने स्टोर या राशन दुकान खोलने के लिए शुरुआत में आपके पास 40 से 50 हजार की जरूरत पड़ेगी, आप इस बिजनेस से महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को होलसेल के रूप दे सकते हैं और मुनाफा कमा सकते है।


2. मिठाई का बिजनेस


यह एक ऐसा बिजनेस है कोई भी सीजन हो इसकी डिमांड फूल रहती है  मिठाई का शुरु करने में 2 से 3 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। इससे महीने के 50 से 70 हजार रुपए कमा सकते हैं। ओर त्यौहार में आप 80 हजार  से लेकर 1 लाख से अधिक का कमा सकते हैं ।

3. ताजा फल की दूकान


ये बिजनेस को शुरु करना बहुत आसान है। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास 50 से 80 हजार की जरूरत पड़ेगी। बात करे कमाई की तो कोई त्योहार हो, शादी इन सब में इसकी डिमांड होती है इसमें आपको फल को खरीदना है । सेल करना है। इससे आप लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।

4. फूलो का बिजनस


आप इस बिजनस को किसान और मंडी आदि जगहों से खरीद कर शुरु कर सकते हैं इस तरह के व्यापार में आपको एक चीज़ ध्यान मे रखे की फूलों की बिक्री अधिक हो।  कम से कम 50 हजार से 1 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। शादी, पार्टी  में फूलों की अधिक मांग रहती हैं  फूलों के व्यापार से आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते हैं।

5. पापड़ का बिजनस

पापड़ के व्यापार में आपको 30 से 40 फ़ीसदी तक ही मुनाफा मिलता है। आपने पापड़ को बनाने के लिए 1 लाख खर्च करते  है तो आप इसको मार्केट में बेच कर 25 से 30 हजार मुनाफा कमा सकते हैं ।

6. नमकीन बनाने का बिजनस

नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख से 1.50 हजार पैसे की जरूरत पड़ेगी। नमकीन एक खाद्य पदार्थ है इसके लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी हैं। इस बिजनेस से आप हर महीने 1 लाख रूपये तक  मुनाफा कमा सकते है।

7. जूस का बिजनस

जूस का बिजनस शुरु करने के लिए आपको 40 से 50 हजार की जरुरत पड़ेगी। फल तो मार्केट से खरीद सकते है । कम से कम दामों मे, अगर आपने भी मार्केट में जूस पिया तो वहा के लोगो भीड़ देख के पाता चल गाया होगा । इस बिज़नस
 में कमाई की बात करे तो प्रतिदिन 40 गिलास जूस बेच लेटे हैं तो आप  महीने के 20 से 25 हजार की कमाई कर सकते हैं ।

8. पानीपुरी, गोलगप्पे की बिजनेस


पानीपुरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 10 से 15 हजार  की जरुरत पड़ेगी। इस तरह से आप पानीपुरी से महीने के 15 से 20 हजार कमा सकते हैं पानीपुरी के बिजनेस को आप ठेला या फिर होलसेल दोनों प्रकार से इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। 

9. बर्थडे केक का बिजनस

आप इस बिजनेस को घर और शहर दोनों जगह से कर सकते हैं। केक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं बर्थडे केक का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1 लाख  तक का जरुरत पड़ेगी।

आप  बर्थडे केक का बिजनेस को  ऑफलाइन  कर सकते हैं। इसमें फ़ायदा का  बात करें तो एक केक में 20% से 25% तक फ़ायदा कमा सकते हो 


10.  नारियल पानी बिजनेस

नारियल पानी का बिजनेस आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहला ठेला से और दूसरा पानी को पैक करके पेकेज्ड नारियल के रूप में। ये व्यापार को शुरू करने के लिए आपको 30 से 40 हजार की जरुरत पड़ेगी। नारियल के दाम की बात करें तो प्रत्येक मौसम में बदलता रहता हैं। इस बिजनेस से आप हर महीने 20 से 25 हज़ार की कमाई कर सकते हैं। 

11. टिफिन सर्विस


टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए 10 से 15 हजार रुपए की जरुरत पड़ेगी। क्योंकि इस बिज़नेस में सिर्फ आपको टिफिन पर ही इन्वेस्टमेंट करना होता हैं। वहीँ बिजनेस से कमाई की बात करें तो यहां पर आप 15 से 20 हजार हर महीने मुनाफा कमा सकते है।

12. गिफ्ट शॉप का बिजनस

गिफ्ट आइटम को ऑफ होलसेल दुकान से खरीदें। गिफ्ट आइटम का व्यापार शुरू करने के लिए शुरु करने में आपको 2 से 3 लाख रुपए की जरुरत पड़ेगी । वहीँ अपने व्यापार को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए आनलाइन सुविधाएं कर सकते है। गिफ्ट का व्यापार करके आप महीने के 30 से 40 हजार रूपए मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।

13. फास्ट फूड का शॉप

हमारे देश भारत में फास्ट फूड की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रहा हैं। फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हज़ार  रुपए की जरूरत पड़ेगा। वहीं यदि इससे कमाई की बात की जाए तो इस बिजनेस से महीने  का 30से 35 हजार रुपए का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।

14. एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस

 एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको एक लैपटॉप या मोबाईल की जरुरत पड़ेगी । इसमें आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना नहीं होगा । इंटरनेट पर उपलब्ध प्रोडक्ट को प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है । इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास ऑडियंस की जररूत पड़ेगी आपके पास है तो आप इस बिजनस को शुरु कर सकते है ।

15. फोटोग्राफी बिजनेस

आज कल तो फोटोग्राफी एक फैशन बन गया है शादी हो तो फोटो ग्राफी कोई फैंगशन हो तो फोटो, इस बिजनेस का डिमांड दिन प्रतिदिन बदता जा रहा है । इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको 1लाख रूपए की जरुरत पड़ेगी ।  इससे कमाई की बात करे तो सीजन में 60 से 70 हजार के बीच कमाई कर सकते है इसमें एक मैरेज होल को contact मे ले ले तो हर महीना इतना कमा सकते है ।

16. फर्नीचर बनाने का बिजनेस 

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 3 से 4लाख की जरुरत पड़ेगी । इस बिज़नेस कमाई की बात करे तो हर महीना 50 से 60 हजार का कमाई कर सकते है ।

17. कॉन्टन राइटर

आपको किसी भी चीज़ पर आर्टिकल लिखना आता है तो यह बिजनस आपके लिए है इसके लिए आपको एक लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी । इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसे वेबसाइट हैं जहां पर आपको कॉन्टेंट राइटिंग का काम मिलेगा । ओर इनसे आप हर महीने 20 से 25 हजार कमा सकते है । अगर आपके अंदर स्किल है तो ।

18. सिलाई सेंटर

आज कल जितना सिलाई सेंटर में आप पैसा कमा सकते हैं इसकी तुलना में कोई भी बिजनस में नही कमा सकते है। यकीन करो एक घर कितने आदमी होगे चार से पांच हरेक को कपड़ा की जरुरत है इससे ही आप अंदाजा लगा सकते की कितना पैसा है सिलाई सेंटर में , इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 20 से 30 हजार की जरुरत पड़ेगी । मुनाफा की की बात करे तो 15 हजार हर महीने कमा सकते है।

19. ब्यूटी पार्लर

आज कल देखे छोटी से बडी लड़की शादी में बिना ब्यूटी पार्लर के जाए बिना शादी में नही जायेगी । शादी के सीजन में ब्यूटी पार्लर में लड़की का लाइन खत्म नहीं होता है और एक लड़की की फेसिंग करने का 5000 हजार कम नहीं लेते हैं । अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलते हैं और एक महीना में 6से 7 लड़कियों का फेसिंग करते हैं तो 35000 हजार कमा सकते है ।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 10 से 15हजार की जरुरत पड़ेगी।


20. वीडियो एडिटिंग

जब से गुगल ने youtube को लॉन्च किया है और रिलायंस ने jio को लॉन्च किया है तब से विडिओ एडिटिंग आग की तरह आगे बढ़ रहा हैं सब कोई लगा गाना सूट करो अपलोड करो और पैसा कमाओ । अभी एक वीडियो एडिटिंग करने का 15 से 20 हजार चार्ज करता है । अगर आपके पास विडिओ एडिटिंग का स्किल है तो आप एक महीना में 50 से 60 हजार कमा सकते है।










Post a Comment